1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. स्पेनिश के फुटबॉल क्लब अल्वेस एफसी के 15 सदस्य पाए गए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

स्पेनिश के फुटबॉल क्लब अल्वेस एफसी के 15 सदस्य पाए गए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्पेनिश के फुटबॉल क्लब अल्वेस एफसी के 15 सदस्य पाए गए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है हर क्षेत्र पर कोरोना का साया पड रहा है। बॉलीवुड से लेकर खेल तक सब जगह कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। खेल के हर क्षेत्र आयोजन लगातार इसके चलते रद्द किए जा रहे है। हाल ही स्पेनिश फुटबॉल टीम अल्वेस एफसी ने पुष्टि करते हुए बताया कि क्लब के 15 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

इन 15 खिलाड़ियों में 3 टीम के पहले खिलाड़ी है। अल्वेस ने कहा कि ला लीगा क्लब के कोचिंग स्टाफ के सात सदस्यों और पांच अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट सकारात्मक पाया गया है।

क्लब ने एक बयान में कहा गया है कि हमने जिम्मेदारी लेते हुए उन लोगों का परीक्षण करने का निर्णय लिया, जो हमारे साथ जुड़े हैं और हमारे परिवार का हिस्सा हैं। टेस्ट ही इस मामले का तत्काल पता लगाने और निवारक उपाय है। हमारी कोशिश हैं कि जहां तक संभव हो हम संक्रमण ना फैलने दें। इटली के बाद, यूरोप में कोरोनो वायरस से स्पेन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...