1. हिन्दी समाचार
  2. कृषि मंत्र
  3. 1 लाख करोड़ रू. के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से आएगा बड़ा बदलाव

1 लाख करोड़ रू. के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से आएगा बड़ा बदलाव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
1 लाख करोड़ रू. के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से आएगा बड़ा बदलाव

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की राज्यों के कृषि एवं सहकारिता मंत्रियों के साथ वर्चुअल कांफ्रेंस हुई।

इसमें श्री तोमर ने कहा कि एक लाख करोड़ रूपए के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और 10 हजार नए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने के केंद्र सरकार के फैसले कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाने वाले हैं।

हमारे देश में छोटी जोत के किसान बड़ी संख्या में है जो पूंजी नहीं लगा सकते है। इन नए निर्णयों के माध्यम से उन सबके लिए भी निवेश की व्यवस्था की गई है। कृषि से जुड़े सभी वर्गों को इनका काफी लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने राज्यों के साथ बैठक में कहा कि भारत सरकार चाहती है कि सभी किसानों की माली हालत सुधरें, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलें।

कृषि उत्पादन व उत्पादकता में बढ़ोत्तरी हों, कृषि क्षेत्र में सभी तरह के लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें और इन सबके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र और ताकतवर बन सकें। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...