गाजियाबाद: पेरेंट्स एसोसिएशन के द्वारा रविवार को दो दिवसीय निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य स्कूल के नए सत्र के शुरू होने पर छात्र-छात्राओं की किताब, कॉपी, ड्रेस एक्सचेंज करना है। जिससे अभिभावकों पर नई किताबें खरीदने का बोझ कम किया जा सके।
शास्त्री नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल के बाहर यह मेला लगाया गया जो सोमवार शाम तक रहेगा। पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा पूर्व से इस मेले के आयोजन का प्रचार प्रसार किया गया था, जिसके चलते रविवार सुबह से ही काफी तादाद में अभिभावक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पुरानी किताबें लेकर पहुंचे। वहां ज़रूरत के मुताबिक उन्होंने अपनी किताबें देकर उसके बदले में अन्य किताबें प्राप्त कीं।
पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि, स्कूल व पब्लिशर द्वारा हर वर्ष बच्चों के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव कर अभिभावकों पर नई किताबें खरीदने का बोझ लाद दिया जाता है। इसके खिलाफ एसोसिएशन द्वारा यह पहल शुरू की गई है जो कारगर साबित हो रही है।