कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस सीजन के सात मैचों के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी। इन सात मैचों में केकेआर 4 मैचों में जीत मिली और 3 में हार और अभी तक की बात करें तो ये टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। हांलाकि इस प्रदर्शन के खराब नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस दौरान दिनेश कार्तिक की कप्तानी और खास तौर पर उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल खड़े हुए। कार्तिक ने पिछले 7 मैचों में सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे थे।
दिनेश कार्तिक ने शायद ये फैसला अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने के लिए किया है और अब केकेआर के लिए कप्तान की भूमिका इयोन मोर्गन निभाएंगे जो इंग्लैंड को 2019 वनडे वर्ल्ड कप दिला चुके हैं। हालांकि केकेआर के दृष्टिकोण से ये सही भी होगा क्योंकि आने वाले 7 मैच इस टीम के लिए भी अहम होंगे। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
It takes years to build a legacy but a minute to destroy it.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 16, 2020
दिनेश कार्तिक के कप्तान छोड़ने के बाद केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, विरासत बनाने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन इसे खत्म होने में एक मिनट लगता है। हालांकि गंभीर ने ऐसा क्यों लिखा है और किस पर निशाना साधा है ये साफ नहीं है।
केकेआ की बात करें तो ये टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में ही दो बार आइपीएल खिताब जीत चुकी है। साल 2018 में दिनेश कार्तिक को गौतम गंभीर के टीम छोड़ने के बाद ही कप्तानी सौंपी गई थी। इसके बाद टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। वहीं इस बार भी टीम को चार जीत बेशक मिली है, लेकिन टीम के कई स्टार खिलाड़ी खास तौर पर आंद्रे रसेल के प्रदर्शन ने निराश किया है। अब केकेआर का अगला मैच मुंबई के साथ होगा।