{जौनपुर से दीपक सिंह की रिपोर्ट}
सीएम योगी की नेक पहल के चलते यूपी सरकार ने राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को सरकार ने बुलाया वापिस। बताया जा रहा है कि राजस्थान के कोटा से 8 बसों से 193 बच्चे वापिस यूपी आ रहे है।
जिसकी सूचना के आधार पर भोजन व नास्ता पानी की व्यवस्था की गई और साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया गया है। डीएम के आदेश पर टीम द्वारा जांचोपरांत रिपोर्ट निगेटिव आने पर इनको 14 दिनों तक होम कोरण्टाइन में रहना होगा।