1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी जी सुबह 11 बजे अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर करेंगे बैठक

योगी जी सुबह 11 बजे अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर करेंगे बैठक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
योगी जी सुबह 11 बजे अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर करेंगे बैठक

{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }

प्रदेश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आज सीएम योगी ने आपातकालीन बैठक बुलाई है और यह बैठक सुबह 11 बजे उनके सरकारी आवास 5 कालिदास पर होगी। कोरोना वायरस की स्थिति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी है जिसमे सभी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी।

दोपहर 12 बजे सीएम 5 कालिदास पर कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के सम्बंध में प्रदेश के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह,अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर,प्रमुख सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,उद्योग प्रोत्साहन, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य,औषधि नियन्तं,यूपी के साथ सभी जिलों के डीएम और सीएमओ के साथ सीएम करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।

आपको बता दे की इस वक़्त देश में करीब 500 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है वही प्रदेश में यह आंकड़ा 30 के करीब बना हुआ है। जनता कर्फ्यू और पुलिस की सख्ती का असर है की कल कोई भी नया केस प्रदेश में सामने नहीं आया है। ऐसे में अब कुछ दिन और अगर यह लॉकडाउन सफल रहा तो उम्मीद की जा रही है की इस वायरस के प्रकोप से देश बच जाये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...