1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने योगी : कर्मयोगी बन दिया सहारा

प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने योगी : कर्मयोगी बन दिया सहारा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने योगी : कर्मयोगी बन दिया सहारा

{ अनुज की रिपोर्ट }

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्मयोगी की परिभाषा को सफल कर दिखाया है।

ऐसे समय में जब और राज्य कोरोना संकट से निकलने तक का रास्ता नहीं निकाल पा रहे उस समय तक तो यूपी में 25 लाख प्रवासी मजदूरों को वापिस लाया गया है।

इन 25 लाख मजदूरों को ना सिर्फ वापिस लाया गया बल्कि इनके रहने और खाने का इंतज़ाम किया गया। इनके टेस्ट करवाए जा रहे है और इन्हे रोज़गार देने की भी पूरी तैयारी कर ली गयी है।

जिन राज्यों को इन मजदूरों ने अपने खून पसीने से सींचा आज उन्ही राज्यों ने इन मजदूरों को सौतेला बताकर भेज दिया।

वो राज्य भी कुछ महीने तक इनको रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

लेकिन वो कहते है ना कि कर्मयोगी तो आपदा में भी अवसर निकाल लेता है और योगी जी से बड़ा कर्मयोगी कौन है ?

उन्होंने ना सिर्फ इनको अपनाया बल्कि अपनी टीम 11 के साथ बैठकर एक आयोग का गठन कर दिया।

ये आयोग इन पुरे 25 लाख मजदूरों के रोज़गार का इंतज़ाम करेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार अब देश और दुनिया के हर कोने में अपने कामगारों व श्रमिकों के साथ हर मौके पर खड़ी रहेगी।

सरकार हर एक कामगार व श्रमिक की स्किल मैंपिंग व अन्य विवरण इकट्ठा कर रही है। यही मजदुर अब यूपी का भाग्य लिखने वाले है।

जिन राज्यों ने उनके साथ सौतेला बर्ताव किया उनके लिए योगी ने चेतावनी जारी कर दी है।

योगी जी ने साफ़ आदेश दिए है कि अब इन मजदूरों को अपने राज्यों में दोबारा बुलाने के लिए हमारी परमिशन लेनी होगी।

राज्य सरकार इन सभी मजदूरों का डाटा बना रही है ताकि प्रदेश के हर हिस्से में इन्हे रोज़गार दे सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...