1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. यस बैंक: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी करेगी अनिल अंबानी से पूछताछ

यस बैंक: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी करेगी अनिल अंबानी से पूछताछ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यस बैंक: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी करेगी अनिल अंबानी से पूछताछ

यस बैंक संकट मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए, प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर एवं अन्य के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को समन जारी किया था।

इससे पहले जारी समन के मुताबिक अंबानी को सोमवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होना था, परंतु उन्होंने निजी कारोणों का हवाला देते हुए इससे छूट मांगी थी। सोमवार को अधिकारियों ने कहा था कि यस बैंक से लिए गए कर्ज में से जो खाते गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में तब्दील हो गए, उनमें अनिल अंबानी के समूह की कंपनियां बड़े कर्जधारकों में हैं। इस कारण उन्हें ईडी के मुंबई कार्यालय में सोमवार को उपस्थित होने को कहा गया।

अधियारियों ने कहा कि, अंबानी ने कुछ निजी कारणों से उपस्थित होने से छूट मांगी थी। इसके बाद अंबानी को ईडी की ओर से ताजा समन में नई तारीख दे दी गई है। बताते चलें कि, अनिल अंबानी की कंपनियों द्वारा यस बैंक से लिए गए कर्ज में 12,800 करोड़ रुपए एनपीए हो गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...