1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. वुहान की फुटबॉल टीम 104 दिनों के बाद शहर वापस लौटी

वुहान की फुटबॉल टीम 104 दिनों के बाद शहर वापस लौटी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वुहान की फुटबॉल टीम 104 दिनों के बाद शहर वापस लौटी

कोरोना वायरस का केंद्र माना जा रहा चीन का वुहान शहर जहां से निकलकर कोरोना वायरस ने चीन के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में तभाई मचा रखी है। इस वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में हजारों लोगों की जान ले ली है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से अभी भी संक्रमित है। बता दे अब चीन सुपर लीग टीम वुहान जैल के सदस्य अपने परिवारों से तीन महीने से अधिक समय दूर रहने के बाद शहर वुहान लौट गए है।

बता दे, वुहान जैल टीम के सदस्य 104 दिनों तक अपने घरों से दूर रहे और इस दौरान स्पेन मे भी फंसे रहे, क्योंकि इस वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत और संक्रमण के कारण जनवरी में वुहान को सील कर दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे शहर अब हफ्तों तक चले लॉकडाउन से उबर रहा है और सार्वजनिक मीडिया के अनुसार वुहान रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सैकड़ों प्रशंसकों ने जैल के खिलाड़ियों से मुलाकात की।

मास्क पहने खिलाड़ियों के हाथों में फूलों के गुलदस्ते थे जबकि प्रशंसकों ने टीम की नारंगी रंग की पोशाक पहनी थी और गाने गा रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...