रिपोर्ट: निहाल राठौर
नई दिल्ली: भारत आजकल गेमिंग जगत मे उभरता हुआ नजर आ रहा है। इसका मुख्य श्रेय E-sports games को जाता है। खबरों के मुताबिक, PUBG एक मात्र गेम है जिसने गेमिंग जगत मे क्रांति लाई। भारत के लोगो ने इसे काफी पसंद किया। भारत मे इसके बैन के बाद काफी लोगो ने दुसरे गेम्स को खेलना शुरू कर दिया, जिनमें Call of duty, Free fire, Among us, Pubg KR शामिल हैं।
कुछ ऐप्स Play store पर उपलब्ध है, जो आपके गेम्स खेलने मे आ रही परेशानी को दूर कर एक अच्छा अनुभव देगी। यें है वो ऐप्स
Game booster Performax: यह बैकग्राउन्ड से ऐप्स को हटाता है जिससे गेम्स मे आ रहे लैगिंग को कम करने मे मदद मिलती है।
DU Speed Booster: यह रैम को क्लीन करने के साथ-साथ बैकग्राउन्ड मे चल रहे ऐप्स को हटाकर बैटरी भी सेव करता है।
Game Booster- One Tap: यह ऐप GFX टूल के जरिए गेम की परफॉरमेन्स को बूस्ट करता है।
CPU Cooler: यह ऐप फोन का रियलटाइम टेमप्रेचर दिखाता है। साथ ही स्पीड बुस्टर का भी काम करता है।