रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : सोशल मीडिया अक्सर अपने फैंस की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है । इसी बीच फेसबुक ने भी नई सर्विस लांच की है । जिसमें आप केवल 4 मिनट में अपना पार्टनर चुन सकते हैं और उसे अपना बना सकते हैं ।
दरअसल, फेसबुक एक वीडियो डेटिंग ऐप लेकर आया है । जिसका नाम स्पार्क्ड (Sparked) है । फेसबुक ने इस संबंध में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि Sparked में अच्छे लोगों के लिए वीडियो स्पीड डेटिंग ऑफर किया जाएगा । यूजर्स को इसके लिए पब्लिक प्रोफाइल्स या मैच के लिए स्वैप या डायरेक्ट मैसेज करने की जरूरत नहीं होगी । हालांकि, अभी तक फेसबुक ने यह साफ नहीं किया है कि इस एप को यूजर्स के लिए कब लांच किया जाएगा ।
Verge में Ashley Carman की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप में पहला वीडियो डेट 4 मिनट के लिए होता है । अगर दोनों यूजर्स दोबारा वीडियो डेट पर आते हैं, तो दूसरा वीडियो डेट 10 मिनट तक चलता है । अगर दूसरे डेट में भी सब कुछ ठीक रहता है, तो यूजर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, ईमेल, आई-मैसेज पर बात करने के लिए प्रांप्ट किया जाता है ।
बता दें कि Sparked की सेवा बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी यानी आप स्पार्क का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए आपको फेसबुक से लॉग इन करना होगा ।
Sparked पर साइन-अप करने से पहले यूजर्स के लिए कुछ नियम बनाए गए है । अगर आप स्पार्क्ड पर साइन अप करना चाहते हैं तो आपको उन रूल्स को एग्री करना होगा । इन रूल्स में एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना, ऐप को सेफ जगह बनाना जैसे तमाम रूल्स शामिल है । स्पार्क्ड में Kindness शब्द का इस्तेमाल कई बार किया गया है ।
इसके अलावा Sparked यूजर्स को ये बताना होगा कि उन्हें क्या लगता है कि वो अच्छे इंसान है । जिसके बाद उनका उत्तर Sparked के लोग रिव्यू करेंगे । उत्तर से संतुष्ट होने के बाद ही डेट के लिए आपका साइन-अप प्रोसेस अप्रूव किया जाएगा ।