बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू हो चुका है और दर्शकों को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस सीजन में भी उन्हें जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। शो को शुरू हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है।
अब खबर है कि बिग बॉस के निर्माताओं ने 14वें सीजन में और ज्यादा मसाला जोड़ने के लिए एक और फैसला लिया है। दरअसल शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और ये एंट्री है एडल्ट स्टार सपना सप्पू उर्फ सपना भाभी की। आइए जानते हैं कि कौन हैं सपना सप्पू उर्फ सपना भाभी।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही सपना सप्पू बिग बॉस-14 में पहली वाइल्ड कार्ड सेलिब्रिटी के तौर पर एंट्री करने वाली हैं। हालांकि सपना की तरफ से इसे लेकर अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उन्होंने बिग बॉस में जाने की खबरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
सपना सप्पू एक मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने हिंदी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि सपना को असली पहचान मिली अपनी वेब सीरीज ‘सपना भाभी’ से, जिसके चार भाग रिलीज हो चुके हैं।
View this post on Instagram
वही, भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा सपना सप्पू अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते खबरों में बनी रहती हैं। वो इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं और एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
सपना सप्पू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। अदाकारा सपना सप्पू की ये तस्वीरें फैंस के दिलों को धड़का रही हैं और वो लगातार इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।