उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार धर्मनगरी में किसी विशुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन में शामिल होने चित्रकूट आ रहे हैं।
यहां कि आशामरा देवी के बारे में लोगो मे मान्यता हैं। कि वह सभी की आशाएं पूरी करती हैं। ऐसे में जनचर्चा हैं। कि यूपी में हो रहे उपचुनाव में भाजपा के साथ सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
यह उपचुनाव आगामी 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का ट्रायल माना जा रहा हैं। ऐसे में इन चुनाव में भाजपा की जीत की कामना को लेकर सीएम योगी के माँ के दरबार मे मत्था टेकने की बात कही जा रही है।
इसके अलावा एक दूसरा पहलू दलित समुदाय को अपने खेमे में लाने का भी है। हाल ही में बसपा के कमज़ोर होने का लाभ उठाने के लिए दलित समुदाय के आदर्श महर्षि बाल्मीकि की जयंती समारोह में शामिल होने की यह भी एक वजह बताई जा रही है।