कांग्रेस मे नए अध्यक्ष को लेकर अब एक बार फिर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि पार्टी के अंदर भी कई लोग ऐसे है जो ये चाहते है कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में किसी नए चेहरे को लाया जाए, हालांकि इस बात की संभावना कम ही है।
दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहे है क्यूंकि 11 अगस्त को सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बने हुए पूरा एक साल हो जाएगा।
हाल ही में जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की तो उसमे कई नेताओं के मतभेद खुलकर सामने आ गए।
ऐसा लग रहा है की पार्टी के अंदर ही 2 गुट बन गए है वहीं राहुल गांधी इस बात को साफ़ कर चुके है की वो अब कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं रहने वाले है।
जब राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, तब राहुल गांधी ने कहा था कि गांधी परिवार से कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनेगा।
यही कारण है कि सोनिया गांधी को भी अंतरिम प्रेजिडेंट बनाया गया था और अब धर्म संकट यह है कि अगर अगर गांधी परिवार से ही कोई अध्यक्ष रहता है तो राहुल गांधी की बात के कोई मायने नहीं रह जाएंगे।
वैसे देखा जाए तो अब कांग्रेस के सामने भी कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए संभावना है की एक बार फिर कमान सोनिया गांधी के हाथों में चली जाए।