1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. डब्ल्यूएचओ ने की भारत में लाॅकडाउन अवधि को बढानेे के फैसले की सराहना

डब्ल्यूएचओ ने की भारत में लाॅकडाउन अवधि को बढानेे के फैसले की सराहना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
डब्ल्यूएचओ ने की भारत में लाॅकडाउन अवधि को बढानेे के फैसले की सराहना

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। भारत के इस फैसले की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सराहना करते हुए कहा है कि भारत की यह पहल कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए समय से उठाए गए कठोर कदम का परिचायक है।

विश्व स्वास्थ्य सगंठन की क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. पूनम खेत्रवाल सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए समय से किए गए भारत से कठोर फैसले की डब्ल्यूएचओ सराहना करता है। उन्होंने कहा कि बहुत सी बड़ी चुनौतियों के बावजूद इस महामारी को परास्त करने में भारत पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। इस वायरस को परास्त करने के लिए परीक्षा की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति से अधिकतम योगदान अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित अन्य प्रभावी उपायों को करने में छह सप्ताह का देशव्यापी लाॅकडाउन इस वायरस के संक्रमण को बढ़नेे से रोकने में मददगार साबित होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...