नई दिल्ली : दुनिया में लगातार कोरोना के नये स्ट्रेन सामने आने के बाद से पूरा विश्व एक बार फिर चिंतिंत हो गया है, हालांकि इस चिंता को दूर करने के लिए WHO ने आपातकालीन समय में एक वैक्सीन को मंजूर किया है। आपको बता दें कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वतंत्र विशेषज्ञों ने यह कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आए हैं, उन मुल्कों में भी एस्ट्राजेनेका के टीके का आपातकालीन इस्तेमाल किया जा सकता है।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोवैक्स प्रोग्राम के तहत एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को दुनिया में कहीं भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि भारत में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन हो रहा है, जिसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है। इस वैक्सीन को भारत की ओर से कई देशों को भेजा भी गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के जिन देशों को अभी तक वैक्सीन नहीं मिल पाई थी और वहां की आबादी लगातार कोरोना के खतरे झेल रही थी ऐसे मुल्कों में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि कोवैक्स प्रोग्राम के जरिए आर्थिक रूप से गरीब देशों को WHO की ओर से कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई जा रही है।