1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओवैसी के गढ़ में गरजे योगी कहाँ हैदराबाद का नाम रखेंगे भाग्य नगर

ओवैसी के गढ़ में गरजे योगी कहाँ हैदराबाद का नाम रखेंगे भाग्य नगर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ओवैसी के गढ़ में गरजे योगी कहाँ हैदराबाद का नाम रखेंगे भाग्य नगर

ओवैसी के गढ़ में गरजे योगी कहाँ हैदराबाद का नाम रखेंगे भाग्य नगर

हैदराबाद में निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच घमासान जारी है। बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे।

इस दौरान आया आया शेर आया….राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की’, योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे। यूपी के सीएम को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि सड़कों, घरों की छतों और खिड़कियों पर लोग जमा हो गए, पूरे रोड़ शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों का उत्साह देखने को मिला।

इन सब के बीच सीएम योगी ने ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के बिहार के विधायक अख्तारुल इमान द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान शब्द का प्रयोग न करने की कड़ी आलोचना की । उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदुस्तान में रहते हैं, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है तो वे पीछे हट जाते हैं। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन का यही वास्तविक पहलू है।

हैदराबाद में नगर निगम चुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में कहा कि लोग मुझसे पूछ रहे थे क्या हैदराबाद भाग्य नगर हो सकता है । मैंने कहा- क्यों नहीं, हमने फैजाबाद को अयोध्या कर दिया। इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया। तो फिर यहां का नाम क्यों नहीं बदला जा सकता है। भाग्य नगर का मतलब विकास का प्रतीक। तो वहीं ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नाम कभी नहीं बदला।

ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आए और बोले मैं नाम बदल देता हूं। अरे भाई साहब आप क्या ठेका लेकर बैठे हैं। अच्छा येसे पूछ लो कि ताजमहल किसने बनाया, वो बोलेंगे मुगल बादशाह ने नहीं बनाया वो किसी और ने बनाया था। अब कुतुब मीनार और चार मीनार को बोलेंगे किसी ने और बनाया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...