वाशिंगटन: यह अध्ययन जर्नल साइंटिफिक में प्रकाशित हुआ है। इसमें जानकारी दी गई है कि अभी जो बाइडन को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने में लगभग दो माह का समय है। जनवरी माह के अंत तक अमेरिका में कोरोना के दो करोड़ से ज्यादा मामले हो जाएंगे। अमेरिका में इस समय लगभग एक करोड़ बीस लाख से ज्यादा मामले हैं।
दोगुना मामले होने की भविष्यवाणी इस आधार पर सही मानी जा रही है, क्योंकि जनता सामाजिक संबंधों के कारण एक दूसरे से जुड़ी हुई है। ऐसी स्थिति में अनजान लोगों के संपर्क की स्थिति भी बनी रहती है। शारीरिक दूरी और कोरोना के मामलों की संख्या एक दूसरे से संबंधित है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में छुट्टियों की स्थिति होने पर कोरोना के मामले भी बढ़ेंगे।
ब्रिटेन में एक दिन में 18 हजार से ज्यादा मामले बढ़ गए। अब तक कुल मामलों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा भी एक दिन में चार सौ से ज्यादा का रहा। ब्रिटेन में मामलों में कमी न होने के कारण क्रिसमस कुछ छूट के प्रस्ताव वापस ले लिए गए हैं।
कोरोना महामारी से जुड़े प्रमुख बिंदु