1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ओह तो ऐसे हो गया था Kareena Kapoor को अपने से 10 साल बड़े Saif Ali Khan से प्यार, एक्ट्रेस ने खोला राज…

ओह तो ऐसे हो गया था Kareena Kapoor को अपने से 10 साल बड़े Saif Ali Khan से प्यार, एक्ट्रेस ने खोला राज…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ओह तो ऐसे हो गया था Kareena Kapoor को अपने से 10 साल बड़े Saif Ali Khan से प्यार, एक्ट्रेस ने खोला राज…

Report by: Geetanjali Lohani

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस, फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बेबो यानि करीना कपूर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चें को जन्म दिया है। इंडस्ट्री में करीना कपूर उन एक्ट्रेस में से है जिन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरीयड में भी खूब काम किया।

वैसे तो करीना कपूर पहले से ही काफी ज्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस है लेकिन जब से करीना पटौदी खानदान की बहू बनी है तब से तो आए दिन करीना सुर्खियों में बनी रहती है। अब ये तो आप सभी जानते ही है कि करीना कपूर ने 9 साल पहले अपने से 10 साल बड़े सैफ अली खान को अपना हमसफर बनाया था। लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर कैसे करीना के दिल में सैफ के नाम की घंटी बजी थी।

दरअसल,एक बार करीना कपूर खान ने अपने चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में सैफ से पहली मुलाकात और फीलिंग्स के बारे में जिक्र किया था। इस दौरान वरुण धवन शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। करीना कपूर ने कहा था कि ‘जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल ‘मैं हूं ना’ की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।’

बता दें कि सैफ और करीना की पहली मुलाकात फिल्म ‘टशन’ के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया था। सालों डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया था। अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं।

वैसे सैफ के लिए उम्र का फासला कभी भी मायने नहीं रखा उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह भी उनसे 12 साल बड़ी थीं अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद सैफ ने करीना का हाथ थामा जो उनसे 10 साल छोटी है।

सैफ अली खान से तलाक के बाद एक्ट्रेस अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की है और आज की डेट में उनकी बेटी सारा अली खान एक जानी पहचानी स्टार किड है और कई फिल्मों में काम कर चुकी है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...