1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जरूरी सेवाओं के लिए पश्चिम रेलवे आज से चलाएगी 16 पार्सल एक्सप्रेस

जरूरी सेवाओं के लिए पश्चिम रेलवे आज से चलाएगी 16 पार्सल एक्सप्रेस

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जरूरी सेवाओं के लिए पश्चिम रेलवे आज से चलाएगी 16 पार्सल एक्सप्रेस

14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है लेकिन देश के लिए लोग ऐसी तमाम परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान छोटे पार्सल आकारों में आवस्यक वस्तुओं जैसे चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, भोजन आदि, इन कठिनाईयों को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे ने चाकित्सा आपूर्ति, उपकरण और भोजन इत्यादि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को शुरू करने का निर्णय लिया है।

21 मार्च से 15 मार्च तक वेस्टर्न रेलवे की ओर से 3 ऐसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने कहा है कि, इस तरह की और अधिक पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए इच्छुक पार्टियां पार्सल कार्यालयों से संपर्क कर इन पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए अपना पंजीकरण करा सकती हैं।

पार्सल ट्रेनों का परिचालन प्वाइंट टू प्वाइंट नियमों के अनुसार होगा। पश्चिम रेलवे ने दूध उत्पाद, खाद्य तेल, मसाले, किराने का सामान और बिस्कुट आदि जैसी वस्तुओं के लिए 3 पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया है। लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ यात्री सेवाओं के रद्द कर दिया गया है तो वहीं, कुछ मालगाड़ी सेवाएं चल रही हैं, जिसके जरिए देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...