पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में नाकाम बंगाल सरकार ने इससे उत्पन्न हुई स्थिति पर चर्चा करने के लिए कल यानी बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, वाममोर्चा अध्यक्ष विमान बसु और विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान को भी न्योता दिया गया है। ममता ने खुद इन तीनों नेताओं को फोन कर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया।