रिपोर्ट: सत्यम दुबे
हैदराबाद: रंगारेड्डी जिले के गुर्रमगुड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल, एक युवक ने एक महिला को कुल्हाड़ी से काट दिया। जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। वारदात का सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
टीचर कालोनी के राहुल गौड़ा नाम के एक युवक ने बदला लेने के इरादे से महिला पर जानलेवा हमला किया। सोमवार रात राहुल पीड़िता के घर गया, और पीड़िता पर जानलेवा हमला करने के इरादे से उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी पाड़िता का पारिवारिक मित्र है। बावजूद इसके वह पीड़िता से रिलेशनशिप में आने के लिए दबाब बनाता था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल को कुछ दिन पहले जेल भेज दिया था। जमानत पर रिहा राहुल ने आरोपी पीड़िता के घर गया और पुलिस में शिकायत दर्ज करने का बदला लेने के लिए उस पर हमला किया।
पुलिस ने पीड़िता पर हमला करने के बाद राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए उसे बुधवार को अब्दुल्लापुरम के आउटर रिंग रोड (ORR) के पास से गिरफ्तार किया है। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त पुरुषोत्तम रेड्डी ने बताया कि गौड़ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है, उसे दोबारा जेल भेजा रहा है।