1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलन को लेकर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

किसान आंदोलन को लेकर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
किसान आंदोलन को लेकर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: तीनों नये कृषि कानूनों को लेकर सरकार के विरोध में किसानों द्वारा जारी आंदोलन का गुरुवार को 71वां दिन है। किसान आंदोलन दिन पर दिन तेज ही होता जा रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के नाम पर हुई हिंसा के बाद आंदोलन कुछ कमजोर पड़ा था। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के ऑसूओं ने आंदोलन में एक बार फिर जान फूंक दी है। किसानों द्वारा सरकार के विरोध में किये जा रहे इस आंदोलन का असर पूरे देश में देखने को मिलने लगा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रखी है।

कोहली ने ट्वीट किया कि “असहमति के इस दौर में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं, और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जायेगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने #IndiaTogether का इस्तेमाल किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी थी। उन्होने ट्वीट किया था कि “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला ले सकते हैं। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।“

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...