1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. विकास नगर: भोजन माताओं के संघठन का सदन में उठेगा मामला

विकास नगर: भोजन माताओं के संघठन का सदन में उठेगा मामला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
विकास नगर: भोजन माताओं के संघठन का सदन में उठेगा मामला

{ विकास नगर से जय सिंह बिष्ट की रिपोर्ट }

पिछले डेढ़ माह से मानदेय बढ़ाये जाने और नियमित स्थिर नौकरी सहित अपनी चार सूत्रीय मांगो के साथ विकास नगर खंड शिक्षा कार्यलय में हड़ताल पर बैठी भोजन माताओं के संगठन को आज प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन दिया है।

भोजन माताओं की मांगो का समर्थन करने पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया की सरकार ने अक्षयपात्र फाउंडेशन के माध्यम से स्कूलों में खाना पहुँचाने का फरमान जारी किया है ऐसे में भोजन माताएँ कहां जायेंगी ये बड़ा सवाल है ? जिस पर सरकार कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है। ऐसे में कांग्रेस भोजन माताओं के हक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को उठाने का काम‌ करेगी।

वहीं हरीश रावत के सरकार के अस्थिरता वाले बयान पर प्रीतम सिंह ने बताया की रावत जी ने जो कहा वह किस परिपेक्ष्य में कहा उसका जवाब में नहीं दे सकता लेकिन निश्चित तौर पर भाजपा के चाल चरित्र को देखकर उन्होंने अपनी बात रखी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...