वाराणसी: सात महीनों से बन्द पड़े स्कूलो में आज से बच्चो के मधुर आवाजो से गूंज उठा। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस और एसओपी का पालन करते हुए स्कूलों में सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों को ही बुलाया जा रहा है। जिसको लेकर छात्रों के अभिभावकों की ओर से सहमति पत्र स्कूल में जमा किया जा रहा है।
हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को दो अलग-अलग पालियों में बुलाया गया। ताकि कक्षाओं में सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा सके। शहर के लगभग सभी स्कूलों में सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है।
वही दूसरी ओर सात महीने बाद स्कूल आने पर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देखने को भी मिल रही थी । छात्रों ने बताया कि अब ऑनलाइन क्लास में अनेक कठिनाइयां थी। जो अब स्कूल खुलने के साथ ही दूर हो चुकी है। और अब हम लोग पहले के जैसे ही पढ़ाई शुरू कर सकते है।