{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
वाराणसी में मड़ौली निवासी दवा कारोबारी के पॉजिटिव मिलने के कारण सप्तसागर दवा मंडी को तीन दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है। दवा एसोसिएशन की सहमति से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
शनिवार को दवा मंडी सेनेटाइज भी कराई जाएगी। शुक्रवार को वाराणसी में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें छह लोग मदनपुरा के हैं जबकि एक मड़ौली निवासी दवा कारोबारी है। दवा कारोबारी की सप्तसागर में ही दुकान है। शुक्रवार को भी वह दुकान पर ही था।
पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी में रोजाना आठ से 10 हज़ार लोग आते है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना व महामंत्री संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि बाजार में दवा की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है।
पॉजिटिव दवा कारोबारी ने 15 दिन पहले लहुराबीर, रथयात्रा, सिगरा और मलदहिया पर तैनात पुलिसकर्मियों को छाछ बांटा था।