{ वाराणसी से मदन मोहन जी की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस-19 को भारत मे लॉक करने के लिए प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है ताकि लोग सुरक्षित रहें और कोरोना वायरस अपने बढ़ते कदम रोक लें।
इस लॉकडाउन के बाद कई परिवार ऐसे हैं जो भुखमरी के करीब हैं। ऐसे लोगों के लिए शिवपुर पुलिस फरिश्ता बनकर आयी है। वाराणसी के शिवपुर थाना अध्यक्ष नागेश सिंह की पहल और सहयोग से शिवपुर क्षेत्र के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन और सब्जी एएसपी के हाथों वितरित किया गया।
इस दौरान एसएसपी मोहम्मद मुस्ताक ने लोगो को जागरूक करते हुए समाजिक डिस्टेंस के बारे में बताया। साथ ही लोगों को लॉकडाउन से बेवजह परेशान न होने की बात भी बताई।
आपको बताते चले कि सब्जी मंडी में पुलिस ने मंडी में लोगों को एक मीटर की दूरी पर रहकर सब्जी खरीदने की सलाह दी। साथ ही दुकानदारों को चेताया कि जो मनमाना दाम लेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।