{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के चलते पूरे देश मे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में तमाम गरीब औऱ दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के सामने जीवन यापन की समस्या आने लगी है।
लोगो के सामने आए रोजी-रोटी को समस्याओं को थोड़ा कम करने के लिए देश और प्रदेश सरकार की ओर से तमाम तरह के उपाय किये जा रहे है।
इसी सिलसिले में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जिला मुख्यालय पर लोगो को राशन किट का वितरण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने लोगो को शोशल डिस्टेंटिंग का पालन करवाते हुए जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया।
मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार इस लॉक डाउन में हर जरूरतमंद को राशन किट मुहैया कराने के साथ- साथ उनके खाते में उचित धनराशि भी भेजी जा रही है।