Uttrakhand News: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश सरकार आज सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अतिरिक्त अन्य तीन और विधेयकों को भी सदन में पेश किया जाएगा।
इसके दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा शाम को पांच हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सदन में जेल एक्ट में संशोधन, विधेयक, जमीदारी एवं भूमि विनाश अधिनियम में संशोधन मे कुछ बदलाव देखे जा सकते है। विधेयक और खेल विवि विधेयक सदन में भी पलटवार हो सकता है।
इनके साथ ही आगामी दिनों में सदन में पेश तीन अध्यादेश में संशोधन को लेकर भी विधेयक सदन पटल पर आएंगे।
आपको बता दें कि विधायकों के भत्ते बढ़ाने के साथ कैशलेस इलाज की सुविधा देने की भी तैयारी की जा रही है। इस दौरान सत्र के पहले दिन प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड राज्य में विधानसभा विविध संशोधन विधेयक को सदन पटल पर रखा था।
इसके अतिरिक्त विधेयक में अन्य विधायकों के कुछ भत्तों में भी संशोधन किया गया, जिसमें 30 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ विधायकों के सदन और निर्वाचन क्षेत्र सेवा विचार करने के लिए राज्य विस विविध संशोधन विधेयक पटल पर रखा गया।
विधेयक में अन्य विधायकों की सुविधाएं बढ़ाने की सिफारिश की गई है।
दरअसल, इस सत्र में चर्चा के बाद विधायक व पूर्व विधायक और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज देने की तैयारी है।इसके साथ ही यह भी प्रावधान किया गया कि यदि वर्तमान और पूर्व विधायक के उपचार के लिए यदि एम्स विदेश में उपचार की सिफारिश करता है तो उसे विदेश में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त विधायकों को भी कर्मचारियों की तर्ज पर गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएंगी। वहीं दूलरी ओर यदि विधायक अपनी सुविधा व खर्च पर इलाज कराते हैं, तो उन्हें चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा विधायकों को 40 हजार रुपये के रेलवे कूपन और डीजल व पेट्रोल के लिए 30 हजार रुपये प्रति माह नकद देने का भी प्रावधान किया गया है।