1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. रुड़की में पूर्व ग्राम प्रधान के भाई का मिला शव,हत्या से गांव में फैली सनसनी

रुड़की में पूर्व ग्राम प्रधान के भाई का मिला शव,हत्या से गांव में फैली सनसनी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:

रुड़की के भगवानपुर में खुब्बनपुर के पूर्व ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल के बड़े भाई बालेश की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों से जानकारी ली।

भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित खुब्बनपुर गांव निवासी बालेश पुत्र भुल्लन मजदूरी करता था। जबकि उसके छोटे भाई ब्रह्मपाल पूर्व प्रधान रह चुके हैं। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीण जंगल में शौच के लिए जा रहे थे। इस बीच उन्होंने बालेश का शव खून से लथपथ पड़ा देखा और सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...