1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Uttrakahnd News: केदारनाथ मार्ग पर 2500 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

Uttrakahnd News: केदारनाथ मार्ग पर 2500 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को भारी क्षति हुई है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर रामबाड़ा में दो पुल और भीमबली में 25 मीटर रास्ता बह गया। इसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा को रोक दिया गया है। साथ ही यहां फंसे 25000 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। 3300 यात्रियों को पैदल निकला गया जबकि 700 यात्रियों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakahnd News: केदारनाथ मार्ग पर 2500 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

Uttrakahnd News: उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को भारी क्षति हुई है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर रामबाड़ा में दो पुल और भीमबली में 25 मीटर रास्ता बह गया।

इसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा को रोक दिया गया है। साथ ही यहां फंसे 25000 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। 3300 यात्रियों को पैदल निकला गया जबकि 700 यात्रियों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

घटना के बाद बंद की गई यात्रा

इस घटना से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरी ओर मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से रामबाड़ा में निर्मित दो हल्के पुल भी बह गए। भीमबली के पास करीब 25 मीटर रास्ता बह चुका है।

भीमबली से जंगलचट्टी होते हुए गौरीकुंड तक भी पैदल मार्ग को काफी क्षति पहुंची है। वहीं, लिनचोली से केदारनाथ तक रास्ता कई जगहों पर अति संवेदनशील हो चुका है, इसके बाद चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी गई।

धामी सरकार ने लिया जायजा

आपको बता दें कि घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही वहां पहुंचकर तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाते हुए हर संभावित मदद देने का हवाला दिया।

प्रशासन ने यहां यात्रियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है। बता दें कि बुधवार देर शाम साढ़े सात बजे से शुरू हुई तेज बारिश और रात साढ़े आठ बजे बिजली की तेज चमक और गर्जना के साथ लिनचोली से भीमबली के बीच बादल फट गया था। सरकार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जल्द से जल्द पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

This post is written by PRIYA TOMAR

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...