आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। थाना डौकी क्षेत्र के नगला बेहड़ के निकट दर्दनाक हादसा हो गया।
लखनऊ से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रॉला अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकराकर दूसरी लेन में दिल्ली से आ रही बस से भिड़ गया। इस हादसे के बाद बस खाई में पलट गई। वहीं ट्रॉला भी सड़क के किनारे पलट गया।
भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक ट्रॉला चालक है। उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।