1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेत की झाड़ियों में शव हुआ बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

खेत की झाड़ियों में शव हुआ बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
खेत की झाड़ियों में शव हुआ बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

हमीरपुर में राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव की महिला का शव गांव के बाहर खेत में झाड़ियों से बरामद हुआ। महिला शौच के लिए कह कर घर से निकली थी। पति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है।

मवई गांव निवासी राजबहादुर पाल ने बताया कि सोमवार रात वह पास के गांव गल्हिया में रामायण पाठ में शामिल होने गया था। घर पर उसकी पत्नी अनसुईया उर्फ चंद्रकली (40), तीन बेटियां व एक बेटा था। शाम करीब 7 बजे अनुसुइया बच्चों से शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी।

मंगलवार सुबह जब वह घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी रात भर से गायब है। खोजबीन करने पर गांव से कुछ दूर भरत राजपूत के खेत में झाड़ियों के बीच उसका शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...