उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह पावन बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए और राज्य की प्रगति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री सोमवार को केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल का समर्थन करने रुद्रप्रयाग दौरे पर भी पहुंचे थे।
अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री धामी ने अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होकर सभी आयु वर्ग के लोगों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से स्नेह जताया, बुजुर्गों को सम्मान दिया और महिलाओं से आत्मीयता से मिले। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने ढोल-दमाऊं वादकों से भी बातचीत की, जहां उन्होंने खुद ढोल बजाकर स्थानीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की, जिसे देख वहां उपस्थित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मुख्यमंत्री धामी की सादगी और जनसंपर्क का अनूठा अंदाज उनके प्रशंसकों को आकर्षित करता है। चाहे वह सुबह की सैर में ढाबे पर चाय की चुस्की हो या फिर महिलाओं के साथ पारंपरिक दिए बनाने में सहभागिता, उनके इन प्रयासों से वे राज्य के लोगों से सीधे तौर पर जुड़ते हैं।