Utrakhand News: महादेव के जयकारों से पूरी धर्मनगरी गूंज रही है , हर दिन अधिक संख्या में कावडियों का सैलाब उमड़ रहा है ।बम भोले के जयकारों के साथ हर दिन लाखो भक्त जल भरने के लिए पहुंच रहे है। सावन माह में नन्हें बच्चों से लेकर नौजवानों और बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
आपको बता दें की इन दस दिनों में 3 करोड़ से अधिक कावड़ यात्री गंगा जल भरकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मार्गों पर डाक कावडियो का जत्था पूरे दिन गंतव्यों की ओर तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
वही दूसरी ओर हर की पोड़ी पर स्नान कर रहे कावड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे है।
पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई गई सुरक्षा
दरअसल, हरिद्वार दिल्ली हाईवे के साथ ही कनखल और हरिद्वार की सड़को पर भी कावड़ यात्रियों की अधिक भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शिवरात्रि पर्व के आगमन के कारण भक्त गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे है। साथ ही दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले अधिकांश कांवड़ यात्री अपने गंतव्यों के नजदीक पहुंच रहे हैं। डाक कावड़ आने से पैदल कांवड़ यात्रियों की संख्या कम होने लगी है।
डाक कांवड़ के लिए पुलिस प्रशासन ने अलग से प्लान तैयार किया है ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।डाक कांवड़ यात्रियों की अधिक भीड़ होने के कारण ,वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से योजनाएं बनाई जा रही है।
पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि डाक कांवड़ को लेकर खास तैयारियां की गईं ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। डाक कांवड़ के कारण कोई दुर्घटना न हो। इसके लिए सभी चौक और तिराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
कावड़ यात्रा के दौरान किए गए विशेष प्रबंध
कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी को लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस लाइन में कांवड़ सेल का ऑफिस बनाया जा रहा है। साथ ही कावड़ यात्रियों के लिए पानी, भोजन, बिजली,और चिकित्सक सेवा मुहैया कराने की बात कही।
पुलिस अफसरों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर बरते गए सुरक्षा इंतजामों का प्लान भी मांगा । कांवड़ यात्रा के लिए सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएसी, एटीएस, स्पेशल कमांडो की आवश्यकता को लेकर भी सुरक्षा शुरू कर दी है।
This post is written by PRIYA TOMAR