1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे सौरभ भट्ट समेत दो भाजपाइयों ने कांग्रेस का थामा हाथ

पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे सौरभ भट्ट समेत दो भाजपाइयों ने कांग्रेस का थामा हाथ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे सौरभ भट्ट समेत दो भाजपाइयों ने कांग्रेस का थामा हाथ

हल्द्वानी :   शनिवार को पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहने सौरभ भट्ट समेत दो भाजपाइयों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कांगे्रसी बने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

स्वराज आश्रम में हुए कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष और आरएसएस से वर्षों तक जुड़े जगदंबा नगर निवासी सौरभ भट्ट व पूरन जोशी को सदस्यता दिलाई।

सदस्यता लेने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा कि उन्होंने 30 वर्षों तक भाजपा की निस्वार्थ सेवा की। भाजपा छोडऩे का कारण उसमें आम कार्यकर्ता की उपेक्षा व जनहित के कामों से दूरी रहना रहा। भाजपा  कोरे नारे देकर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाला दल मात्र रह गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा से आमजनमानस के साथ वर्षों से जुड़े कार्यकर्ताओं का विश्वास भी उठ चुका है।

इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, सुमित ह्दयेश, दीपक बल्यूटिया, महेश शर्मा, हेमंत बगड़वाल, हरीश मेहता, हुकुम सिंह कुवर, मंजू तिवारी, संध्या डालाकोटी, राजेंद्र खनवाल, संजय बिष्ट, राजू बिष्ट, मुकुल बल्यूटिया, सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बिष्ट, राजेंद्र जीना, राजेंद्र नेगी, रिजवान, संदीप भसौड़ा, राधा चौधरी व गोविंद बगड़वाल आदि मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...