1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड: भक्तों के लिए अच्छी खबर, 5 फरवरी से खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम

उत्तराखंड: भक्तों के लिए अच्छी खबर, 5 फरवरी से खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम

Uttarakhand: Good news for devotees, Badrinath Dham will be opened from February 5...बसंत पंचमी(Basant Panchami) के पर्व के लिए 5 फरवरी से बदरीनाथ धाम खोला जाएगा।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड: भक्तों के लिए अच्छी खबर, 5 फरवरी से खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम

रिपोर्ट:खुशी पाल

उत्तराखंड(Uttarakhand) से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, यह 5 फरवरी से बदरीनाथ धाम(Badrinath Dham) के खुलने की खुशखबरी है। आपको बता दें कि बसंत पंचमी(Basant Panchami) के पर्व के लिए 5 फरवरी से बदरीनाथ धाम खोला जाएगा। बदरीनाथ भगवान के भक्तों के लिए यह एक बड़ी खबर है। भक्त अब बदरीनाथ भगवान के दर्शन करने के लिए धाम जा सकते है। इसके अलावा करोड़ों हिंदुओं की आस्था के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 8 मई को सुबह 6:15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

हराजा मनुज्येंद्र की कुंडली देख, तिथि घोषित की

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि धाम खोलने की यह बड़ी खुशखबरी राजपुरोहितों नेटिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह की कुंडली देखकर दी है। कुंडली देखने के बाद धाम को खोलने की अनुमति दी है। आपको बता दें कि ये घोषणा वसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ गणेश पूजन, पंचांग पूजन और चौकी पूजन के बाद महाराजा का वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान कपाट खोलने की तिथि घोषित की।

22 अप्रैल को महिलाएं तिलो का तेल निकालेंगी

जानाकरी के मुताबिक भगवान बद्री विशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 22 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी। फिर उसके बाद गाडू घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

जानिए कौन-कौन शामि होगा इस अफसर पर

  • नरेंद्र नगर राजमहल में धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी राजेश नंबूदरी
  • बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय
  • उपाध्यक्ष किशोर पंवार
  • सदस्य आशुतोष डिमरी
  • भास्कर डिमरी
  • श्रीनिवास पोस्ती
  • वीरेंद्र सिंह असवाल
  • राजपाल जड़धार,
  • मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह
  • धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल
  • विशेष कार्याधिकारी राकेश सेमवाल
  • रमेश तिवारी
  • डॉ. हरीश गौड़
  • प्रमोद नौटियाल
  • डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी श्रीराम
  • विपुल डिमरी
  • अरुण डिमरी
  • राकेश डिमरी
  • सुरेश डिमरी
  • ज्योतिष डिमरी
  • गुंजन डिमरी व पुजारीगण श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी व अधिकारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

रुद्रनाथ मंदिर भी खुलेगा…

इसके अलावा केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। आपको बता दें कि 19 मई को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। वहीं, 15 मई से 17 मई तक गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में कपाट उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 17 मई को रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और 19 मई को पूर्ण विधि-विधान के साथ सुबह 8:00 बजे रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...