देहरादून : 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक होने वाले मंडल प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी को लेकर भाजपा महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति प्रसाद गैरोला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
बैठक में महानगर के 15 मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मंडल पालक, वर्ग गीत प्रमुख, विधानसभा के पालक उपस्थित रहे। बताया कि प्री वर्ग 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलेगा।
वर्गों में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रदेश महामंत्री सहित प्रदेश व जिले के पदाधिकारी वर्गों में सत्र लेने के लिए उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति गैरोला ने कहा की मंडल प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्त्ताओं को पार्टी का इतिहास, विकास, आत्मनिर्भर भारत, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में रविन्द्र कटारिया, विनोद शर्मा, डॉ. उदय सिंह, चौधरी अजीत सिंह, हरीश डोरा मौजूद रहे।