कुख्यात विकास दुबे के खास गुर्गे जय बाजपेई को संरक्षण देने वाले तीन दारोगाओं को निलम्बित कर दिया गया। तीनों उसकी एक विवादित सम्पत्ति में मुफ्त में रह रहे थे। आईजी रेंज के आदेश पर तीनों को निलम्बित किया गया है। इसके अलावा तीनों की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जनता से ही शिकायत मिली थी कि ब्रह्मनगर में जय बाजपेई का एक मकान है। जिसपर केडीए में विवाद चल रहा है। मगर वहां पर पुलिस कर्मी रह रहे हैं जिसके कारण उस मकान पर कार्रवाई करने में मुश्किले आ रही हैं। इस शिकायत को अधिकारी ने गम्भीरता से लिया और सीओ नजीराबाद गीतांजलि सिंह को मामले की जांच सौंपी। आईजी से निर्देश मिलने के बाद सीओ ने ब्रह्मनगर स्थित जय के विवादित मकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां पर कर्नलगंज थाने में तैनात एसआई राजकुमार, अनवरगंज थाने में तैनात एसआई उसमान अली और
रायपुरवा थाने में तैनात खालिद वहां पर रह रहे थे। तीनों से पूछताछ और जांच में पता चला कि पुलिस कर्मी मुफ्त में वहां रह रहे थे। सीओ ने रिपोर्ट आईजी को सौंप दी। इसके बाद उन्होंने तीनों को निलम्बित करने और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।
जय पर लगेगा गैंगस्टर
जय के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। वह बिकरू कांड में विकास दुबे का सहयोगी भी है। ऐसे में उसकी सम्पत्ति पर पुलिस कर्मियों का रहना पुलिस की छवि को धूमिल करता है। इस कारण तीनों को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।- मोहित अग्रवाल, आईजी रेंज