राज्यसभा की एक सीट के लिए 24 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के घोषित प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद गुरुवार को साढ़े 11 बजे अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा.दिनेश शर्मा समेत कई अन्य मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन है।
जयप्रकाश का निर्विरोध चुना जाना तय
समाजवादी पार्टी के बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई राज्यसभा की इस सीट का कार्यकाल मई 2022 तक है। भाजपा के विधायकों की संख्याबल को देखते हुए जयप्रकाश निषाद का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। समाजवादी पार्टी या अन्य विपक्षी दलों ने अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।