कोरोना मरीजों से वसूली पर एक निजी अस्पताल को नोटिस सीएमओ स्तर से जारी किया गया है। इस निजी कोविड हॉस्पिटल पर इलाज के नाम पर मरीजों से जबरन ज्यादा पैसा जमा करवाने का आरोप लगा है। नियमानुसार मरीजों से पहले रुपया नहीं जमा कराया जा सकता है। सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। वही कोविड जांच पर रोक भी लगा दी है।
दुब्बगा स्थित निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड अस्पताल बनाया गया है। आरोप है कि इस अस्पताल में कोविड मरीजों को भर्ती करने से पहले एक लाख रुपए एकमुश्त जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। रुपए जमा होने के बाद ही मरीज को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज की दर तय कर रखी है। साथ ही मरीज से ज्यादा और दबाव नहीं लिया जा सकता है, उससे ज्यादा नहीं।
शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए। सीएमओ डॉ आरपी सिंह का कहना है कि इस निजी अस्पताल को नोटिस जारी कर कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।
इसके अलावा अस्पताल को कोरोना की जांच करने से भी रोक दिया गया है। सीएमओ ने सभी अन्य निजी अस्पतालों और जांच केंद्रों को भी निर्देश दिए हैं कि कोरोना के नाम पर किसी तरह की वसूली पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।