नवंबर में होने वाली हनुमान जयंती पर इस बार प्रयागराज के योगगुरु स्वामी आनंद गिरि की अगुआई में हनुमान चालीसा के पाठ का नया रिकार्ड बनाया जाएगा। इस दिन दुनिया के सभी प्रमुख देश के 51 लाख लोगों को जोड़कर एक साथ ऑनलाइन हनुमान चालीसा के पाठ की तैयारी है। स्वामी आनंद गिरि की टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
योगगुरु की अगुआई में पिछले दिनों अमेरिका में कैलीफोर्निया की सिलिकॉन आंध्रा संस्था ने दुनिया के 60 देशों के एक लाख लोगों के साथ मिलकर एक साथ एक समय पर ऑनलाइन हनुमान चालीसा का पाठ कराया था। इस बार स्वामी आनंद गिरि इस आयोजन का केंद्र प्रयागराज को बनाने के इच्छुक हैं। इसलिए हनुमान जयंती के अवसर पर 51 लाख लोगों को इस धार्मिक आयोजन के लिए एक साथ मंच पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। स्वामी आनंद गिरि का कहना है कि इस आयोजन का केंद्र भारत के गरीब तबके के लोग होंगे।