अय्यामे अजा मोहर्रम का महीना शुरू होने में पांच दिन बचे हैं। पहली मोहर्रम को बड़े इमामबाड़े से शाही मोम की जरी का जुलूस निकाला जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल जुलूस निकलेंगे या नहीं, घरों से अशरे के दिन निकलने वाले ताजिये कैसे निकालेंगे और पहली मोहर्रम से होने वाली शहर की बड़ी मजलिसें कैसे होंगी। इसे लेकर शिया समुदाय में संशय है। अजादारी को लेकर इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की। मौलाना ने बताया कि उन्होंने मोहर्रम को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है।
मोहर्रम के महीने में लखनऊ में अशूरा व चेहलुम का जुलूस समेत 7 बड़े जुलूस निकाले जाते हैं। इसमें हजारों की संख्या में अजादार शामिल होते हैं। इसके अलावा पहली मोहर्रम से नौ मोहर्रम तक शहर के बड़े इमामबाड़ों में मजलिसों का आयोजन किया जाता है। साथ ही दस मोहर्रम को अजादार अपने घरों में रखें हुए ताजियों को कर्बला ले जाकर दफन करते हैं। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि सरकार से गाइडलाइन जारी करने की बात हुई है। रक्षा मंत्री ने मंगलवार तक गाइडलाइन जारी कराने का आश्वासन दिया है।
सोशल डिस्टेसिंग के साथ मिले इजाजत
मोहर्रम शुरू होने से पांच दिन पहले शहर के काजमैन, मेडिकल कॉलेज स्थित सुलताना मदारिस, विक्टोरिया स्ट्रीट पर ताजिये बिकना शुरू हो जाते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक ताजिये बिकना शुरू नहीं हो पाए हैं। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि जिस तरह से शादी में 50 लोगों को इजाजत दी जा रही है। उसी तरह से मजलिस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को शामिल होने की इजाजत दी जाए।