महराजगंज : पुलिस ने रविवार की रात थानाक्षेत्र के बलुआभार में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीन पिकअप में लदे 17 पशुओं को बरामद कर लिया। इस दौरान पांच पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
एसएचओ श्यामदेउरवा विजय राज सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बलुआभार में पिकअप पर भैंस सहित पशुओं को बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने बलुआभार में घेराबंदी कर दी। कुछ देर के बाद तीन वाहन आते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रोका तो 17 मवेशी बरामद हुए। पिकअप के साथ वाहन में सवार पांच पशु तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह भैंस को बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस सभी को थाने ले गई।
पशु तस्करों की शिनाख्त संदीप कुमार, इनायतुल्लाह व खुश्बूद्दीन निवासी बड़हरा बरईपार व अकबर निवासी बलुआभार व मुहम्मद तालीब निवासी जैतपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर के रूप में की गई।
एसएचओ श्यामदेउरवा विजयराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।