सहारनपुर: थाना तीतरो पुलिस को बडी सफलता, थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किया थाना क्षेत्र के गांव भावसा के जंगल मे अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से एक अभियुक्त-भारी मात्रा में शस्त्र/कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण किये बरामद, 4500 रुपये में तमंचे-15000 रुपये में रिवाल्वर व रायफल तथा 17000 रुपये में बंदूक बेचता था पकड़ा गया अपराधी, पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अपराधी शातिर किस्म का असलाह तस्कर है जो शामली के गढ़ी पुख्ता व सहारनपुर के थाना गंगोह से पहले भी जेल जा चुका है।
पकडे गये अपराधी पर थाना तीतरों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस पकडे गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास जुटा रही है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव भावसा के जंगल में छापेमारी कर इस अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, पकडा गया अपराधी कृष्णपाल पुत्र तेलूराम ग्राम भावसा थाना तीतरो है।