1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. किसानों का मेरठ कलेक्‍ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, ट्रैक्‍टर लेकर परिसर में घुसे

किसानों का मेरठ कलेक्‍ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, ट्रैक्‍टर लेकर परिसर में घुसे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मेरठ कलेक्‍ट्रेट पर सोमवार को किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसान ट्रैक्‍टर लेकर कलेक्‍ट्रेट परिसर में घुस गए। बड़ी संख्‍या में आए किसानों के सामने कलेक्‍ट्रेट पर पहले से तैनात पुलिस बल असहाय दिखाई दिखा। किसानों ने कलेक्‍ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।

किसान केंद्र सरकार के तीन प्रस्‍तावों का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने बेरोजगारी और अन्‍य कुछ अन्‍य मुद्दों पर भी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है। ट्रैक्‍टर ट्रॉली लेकर कलेक्‍ट्रेट में  जबरन घुसते समय गेट पर टक्‍कर मारी। कलेक्‍ट्रेट के अंदर कुर्सियां तोड़ डालीं।

प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस पूरी तरह विफल रही। किसानों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए कलेक्‍ट्रेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसानों के प्रदर्शन के दौरान पहुंचे कुछ सपा नेताओं ने वहां सपा के झंडे भी लहराए।
किसान, इन तीन प्रस्‍तावों का कर रहे विरोध-

1-किसान उत्पाद, व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020
अब तक हर व्यापारी केवल मंडी के जरिए ही किसान की फसलों के खरीद सकता था। लेकिन यदि यह कानून पास हो जाता है, तो व्यापारी मंडी से बाहर भी किसान से फसल खरीद सकेंगे।

2-आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश

3-मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अध्यादेश, 2020

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...