1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा गेट पर सपाइयों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

यूपी विधानसभा गेट पर सपाइयों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी विधानसभा गेट पर सपाइयों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल सपा ने सत्र शुरू होने से पहले विधानभवन परिसर में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा सदस्यों ने बढ़ते अपराध, कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार के कामकाज और आजम खां की रिहाई के सवाल पर खूब नारेबाजी की। सपा के तीखे तेवर से साफ है कि वह  इन मुद्दों को जोरदार तरीके से सदन में उठाएगी। कांग्रेस व बसपा ने भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। अब सदन में शुक्रवार को इन सब मामलो में जोरदार हंगामे के आसार हैं।

मानसून सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के कई  विधायक और विधान परिषद सदस्य गुरुवार को साढ़े नौ बजे विधानभवन परिसर पहुंच गए और वहां चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वह सब हाथों में पोस्टर बैनर लिए थे जिन पर जिन पर , कोरोना की आड़ में लूटपाट करे सरकार , यूपी में जंगल राज, चरम पर है भ्रष्टाचार, पढ़ा लिखा नौजवान कब तक घर बैठे बेरोजगार, यूपी में सरकार नहीं गुंडों का राज है व आजम खां को रिहा करो आदि नारे लगा रहे  थे।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में जंगलराज आ गया है। हत्या, लूट, बलात्कार और अपहरण की वारदात ब़ढ़ती जा रही हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन  से कानून का डर बिल्कुल खत्म हो गया है।  प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोविड-19 महामारी को भी रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। हालत यह है कि  इस बीमारी के इलाज के नाम पर लूट-खसोट की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...