1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाराबंकी: गौशाला खोलने के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा

बाराबंकी: गौशाला खोलने के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बाराबंकी: गौशाला खोलने के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा

बाराबंकी: गौशाला खोलने के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा,आश्रम में पकड़े गए आरोपी घनश्याम श्रीवास्तव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उसने बताया कि उसे किसी चेक के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शनिवार को गौशाला खुलवाने के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े (Fraud) का खुलासा हुआ है. जिसके अंतर्गत फर्जी संस्था बनाकर लोगों को लाखों का फर्जी अनुदान देने का लालच देते हैं और फिर उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी करते थे.

संस्था चलाने वालों में ऐसे ही सैकड़ों लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली है. जहां एक आश्रम के महंत समेत कुछ लोगों से इसी तरह का फर्जीवाड़े के शिकार हुए है.

मामला मसौली थाना क्षेत्र में स्थित संकट मोचन पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर से जुड़ा है. जहां के महंत सत्यनारायणानंद दास उर्फ फलाहारी बाबा को कुछ लोगों ने शेल्टर गौशाला खोलने का प्रस्ताव दिया.

उन लोगों ने गौशाला खोलने के बदले में 67 लाख रुपए का अनुदान मिलने की बात बताई. साथ ही 67 लाख रुपये के अनुदान के लिए एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस भी बाबा से ले गये. फिर कुछ दिन बाद उन्हीं लोगों ने फलाहारी बाबा से बात की और कुछ और लोगों को भी गौशाला खुलवाने के लिए तैयार करने के लिये कहा.

अनुदान का दिया लालच लेकिन धीरे-धीरे साजिश का राजफाश हो गया और सभी ने मिलकर इन लोगों को पकड़ आश्रम में ही पकड़ लिया और पुलिस को इनके फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद बाबा को जगह-जगह से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...