1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बस्ती: दबंगो से आमजन परेशान, पुलिस भी नहीं कर पा रही कार्रवाई

बस्ती: दबंगो से आमजन परेशान, पुलिस भी नहीं कर पा रही कार्रवाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बस्ती: दबंगो से आमजन परेशान, पुलिस भी नहीं कर पा रही कार्रवाई

(बस्ती से शैलेन्द्र शाही की रिपोर्ट)

बस्ती जिले में दबंगो का कहर इतना बढ़ गया है कि पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर पा रही। जिले के कप्तान भले ही अपने पुलिस कर्मियों की सराहना करे पर छावनी पुलिस तो दंबगो के सामने घुटने टेकते नजर आ रही है, दर्जनों आपराधिक और खनन मुकदमें होने के बाद भी पुलिस दबंग युवराज होटल के मालिक हनुमान सिंह को गिरफ्तार करने में पूरी तरह फेल हो चुकी है।

पूरा मामला बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के भदोही गांव का है जहां युवराज होटल के मालिक दबंग हनुमान सिंह ने पुर क्षेत्र में अपनी दबंगई की हनक बना चुका है कि अब कोई दबंग के खिलाफ आवाज उठाने से डरता है, हनुमान सिंह के होटल के बगल मालती सिंह ने जमनी ख़रीद कर निर्माण कराने के लिए अपने दामाद मिथिलेश पाल को जिम्मेदारी दी कि वह निर्माण कराए, लाजगंज थाना क्षेत्र निवासी मिथलेश पाल उर्फ पंकज पाल ने जब निर्माण कराना शुरू की तो दबंग ने पीड़ित से पहले रंगदारी मांगी रंगदारी न मिलने पर पीड़ित को जान से माराने की धमकी दी थी।

धमकी के दौरान पीड़ित ने इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर छावनी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया, फर्जी तरीके से चकरोड की आपत्ति लगा कर हमुनाम सिंह और उसके साथी प्रधान ने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई, चकरोड का मामला हरैया एसडीएम के कोर्ट में होने के कारण पीड़ित ने निर्माण कार्य रोक और और एसडीएम ने चकरोड की जांच पूरी तरह गलत पाई जिसके बाद एसडीएम फर्जी आरोप को खारिज करते हुए निर्माण कराने का स्पष्ट आदेश कर दिया।

निर्माण कार्य शुरू होते ही इस बात की सूचना दबंग हनुमान सिंह को मिली हनुमान सिंह अपने दो दर्जन गुर्गों के साथ निर्माणाधीन मकान पर अवैध असलहे लाठी डंडे के साथ पहुंच कर काम कर रहे दलितों की पिटाई कर दी और वहाँ से भाग जाने की धमकी दी, एक बार फिर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी पुलिस ने हनुमान सिंह सहित उनके 25 गुर्गों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर सकी, इतना ही नहीं अवैध खनन से हनुमान सिंह ने करोङो की संपत्ति बना रखी है

घटना के बावत डीएसपी हरैया ने बताया कि इस बात की शिकायत मिली है इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द ही जाँच करके गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...