उत्तर प्रदेश :कोविड-19 वैक्सीन पर सियासत शुरू
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं लगवाऊंगा बीजेपी की कोरोना वैक्सीन, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही हैं।
ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना, उन्होंने कहा, मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी,हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।
हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है।
हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएँगे।
सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी। pic.twitter.com/yo328VLXZk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2021
उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं हैं। अखिलेश ने कहा, भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया हैं। मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं, उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है,सरकार ने कभी माना ही नहीं कि कोरोना हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
सपा मुखिया के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जान है तो जहान है की बात कही हैं। कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएं,अखिलेश यादव अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं।
“प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जान है तो जहान है की बात कही है। कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएँ।अखिलेश यादव अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं”
श्री @ianuragthakur pic.twitter.com/ZZMCDfB5oN
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) January 2, 2021
अखिलेश के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार
अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को शायद रात्रि में सोते दिन में जागते/पत्रकारों/दोस्तों से बात करते समय भाजपा कमल का फूल और माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी दिखाई दे रहे थे अब इन्हें कोरोना वैक्सीन में भी भाजपा दिख रही है वाह रे श्री अखिलेश यादव जी
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 2, 2021
वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है, उनको इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राम भक्तों के खून से अयोध्या को लाल करने वालों के मुंह से आयोध्या के विकास की बात करना शोभा नहीं देता।
श्री अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश की जनता को जहाँ तक मैं समझता हूँ कम से कम 25 साल आपको मौक़ा देने वाली नहीं है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 2, 2021
अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश की जनता को जहां तक मैं समझता हूं कम से कम 25 साल आपको मौक़ा देने वाली नहीं हैं।